पटना: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. अब तक रुझान के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाती दिख रही है. वहीं, रेवाड़ी सीट पर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव को शिकस्त का सामना करना पड़ सकता है. अब तक की काउंटिंग में वह लगातार पीछे चल रहे हैं.
पिता-दादा भी रह चुके हैं विधायक
रेवाड़ी विधानसभा सीट से चिरंजीव राव के दादा राव अभय सिंह एक बार और उनके पिता कैप्टन अजय सिंह यादव छह बार विधायक रह चुके हैं. वह खुद भी एक बार विधायक रह चुके हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी.





