पटना : केंद्र सरकार ने बिहार को 17921 करोड़ रुपए त्योहारी सीजन के लिए एडवांस में जारी किए हैं.

इस राशि को लोक कल्याण और प्रदेश के विकास कार्यों को करने के लिए जारी किया गया है. जारी की गई राशि में उत्तर प्रदेश के बाद बिहार को सर्वाधिक धनराशि आवंटित की गई है.
मोदी सरकार ने जारी की राशि : केंद्र सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि यह किस्त आने वाले त्योरी सीजन और राज्यों के पूंजी व्यय में तेजी लाने के नजरिए से दी गई है.

धनराशि के रिलीज होते ही जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करके जानकारी दी.

राज्यों को जारी की गई राशि : बता दें कि उत्तर प्रदेश को 31962 करोड़, बिहार को 17921 करोड़,

मध्यप्रदेश 13987 करोड़, पश्चिम बंगाल को 13404 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र 11255 करोड़ रुपए और सबसे कम धनराशि गोवा के लिए 688 करोड़ रुपए जारी की गई.




