बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण राज्य में आपदा जोखिम को कम करने के लिए टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS), मुंबई के साथ करार किया है। TISS आपदा अध्ययन के क्षेत्र में एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है।


गुरुवार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (BSDMA) और TISS, मुंबई के बीच, आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए तथा बिहार में बाढ़, बिजली गिरने, सूखा, आग और अन्य आपदाओं के जोखिम को देखते हुए आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में क्षमतावर्धन के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
प्राधिकरण के सचिव मीनेन्द्र कुमार और TISS की प्रोफेसर जैकलीन जोसफ के बीच इस समझौता ज्ञापन का औपचारिक आदान-प्रदान प्राधिकरण के सभाकक्ष में हुआ। इस अवसर पर माननीय उपाध्यक्ष डॉ. उदय कांत, माननीय सदस्य श्री पी. एन. राय, श्री कौशल किशोर मिश्र, श्री नरेंद्र सिंह, श्री प्रकाश कुमार सहित प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी और TISS के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एमओयू के तहत, TISS और BSDMA आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में ज्ञान साझा करेंगे। इसका उद्देश्य राज्य में आपदा प्रबंधन की क्षमताओं को सुदृढ़ करना और बाढ़, बिजली गिरने, सूखा, आग और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के जोखिम को कम करना है।


1. मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम और सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों की प्रभावकारिता का मूल्यांकन।
2. सामाजिक वल्नरेबिलिटी और आपदाओं के मानसिक व मनोसामाजिक प्रभावों पर अनुसंधान।
3. राज्य के विभिन्न जोखिम क्षेत्रों में वल्नरेबिलिटी का मूल्यांकन कर एक व्यापक वल्नरेबिलिटी मानचित्र तैयार करना।


4. विभिन्न विभागों के लिए आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रम विकसित करना।
5. एक संरचित इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन, जिसमें इंटर्न BSDMA की परियोजनाओं में भाग लेंगे।
6. बिहार के विश्वविद्यालयों में आपदा प्रबंधन के शिक्षण और अनुसंधान को सशक्त करना।


शोध विषय बैंक का निर्माण करेंगे
TISS और BSDMA संयुक्त रूप से शोध विषय बैंक का निर्माण करेंगे, जिसमें संबंधित शोध विषयों पर कार्य किया जाएगा। TISS एक शिक्षण कार्यक्रम तैयार करेगा, जिसमें प्रतिभागियों को शोध के डिजाइन और कार्यान्वयन में मार्गदर्शन मिलेगा। इस समझौते के तहत समन्वय और निगरानी प्रणाली भी स्थापित की जाएगी, जिसके अंतर्गत TISS की एक कोर टीम पटना में कार्य करेगी।

यह साझेदारी राज्य में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में नवीनतम अनुसंधान और समाधान प्रस्तुत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। BSDMA और TISS का यह संयुक्त प्रयास राज्य के नागरिकों की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को और सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
