बिहार: खगौल के कई अलग-अलग जगहों पर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, पटना के सौजन्य से चर्चित नाट्य संस्था “सूत्रधार” ने वायु एवं ध्वनि प्रदूषण पर आधारित नुक्कड़ नाटक “हरित दिवाली स्वस्थ दिवाली” का प्रदर्शन किया गया।



वरिष्ठ रंगकर्मी एवं सूत्रधार के महासचिव नवाब आलम द्वारा लिखित एवं निर्देशित नुक्कड़ नाटक पूर्व मध्य रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोती चौक, बेऊर मोर,

दिल्ली रिपब्लिक स्कूल एवं आर्यभट्ट निकेतन, खगौल, राजकीय मध्य विद्यालय, धीरा चक, महिला कॉलेज ,खगौल , स्टेशन गोलंबर , गाड़ीखाना के पास किया गया।

नाटक से पूर्व संस्था के महासचिव एवं भिखारी ठाकुर कला पुरस्कार वरिष्ठ (रंगमंच) से सम्मानित नवाब आलम ने अपने संबोधन में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद का आभार जताते हुए दर्शकों से प्रदूषण मुक्त पटना बनाने की अपील की। 
प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक में दिखाया गया कि मानव स्वास्थ्य एवं पर्यावरण का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है।

नाटक में दिखाया गया कि दिवाली में पटाखे के विस्फोट से उत्पन्न गति आवाज और धुंआ जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। पटाखे से सल्फर, कार्बन लौह तत्व और आर्सेनिक निकलते हैं जो लोगों को बीमार बना रहे हैं।

नाटक में यह भी दिखाया गया है कि पटना में गत दिनों वायु गुणवत्ता सूचकांक ( ए. एक्यू. आई) खराब स्थिति में है ऐसे में पटाखे के उपयोग से भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

खतरे को भांपते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय और बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी इन 4 शहरों पटना, गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में पटाखा छोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है। नाटक में कठपुतली कलाकार सुनील सरला, महावीर साह, जीतेश श्रीवास्तव, कृष्णा भगत, कुमकुम, सरीका सर्राफ ने अपने अभिनय से हरित दिवाली स्वस्थ दिवाली के लिए जागरूक किया ।

कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध यादव ने किया। मौके पर प्राचार्य ज्ञानेश्वर, ,सत्यकाम सहाय,संजय विकास, विकास कुमार पप्पू, रूपेश कुमार, अस्तानन्द सिंह, आसिफ हसन, जीशान आलम, मो. राशिद समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।