नालंदा: बिहार के नालंदा में दिवाली रात बड़ा बवाल हुआ. घटना करायपरसुराय थाना क्षेत्र छितर बिगहा गांव में सड़क किनारे बसे दलित बस्ती में आग लगा दी. इस आगजनी में गांव के 6 घर जल गए. जिससे दलितों के कुछ मवेशी जलकर मर गई.

वहीं गांव में घर एक साथ जलते देख चीख-पुकार मच गई. पीड़ित धर्मशीला देवी ने मामले में लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई.

नालंदा में दबंगों ने दलित के घर में लगाई आग: दरअसल, नालंदा में उधार पैसे का शराब नहीं पिलाने पर दबंगों ने दलित बस्ती में आग लगा दी. आग लगाने के बाद दबंग मौके से फरार हो गये. इससे अफरा-तफरी मच गई.
अगलगी में पांच से छह घर जलकर राख हो गए. अगलगी की घटना से दलित बस्ती के लोगों में रोष है. पीड़ितों ने चार लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.

शराब पीने को लेकर दबंगों ने किया बवाल: बताया जाता है कि आगजनी में जलकर खाक हुई दलित बस्ती के घर वाले चुलाई शराब बनाने का कारोबार करते हैं. जिसको लेकर दबंग शराबी वहां से अक्सर उधार शराब पीकर चले जाते थे.

बीती रात भी शराबी उधार में शराब पीने की मांग कर रहे थे. जब शराब कारोबारी ने बकाया पैसा मांगा तभी शराब देने की बात कही जिसको लेकर दोनों के बीच नोकझोंक मारपीट हो गई और दलितों के झोपड़ीनुमा घर में आग लगा दी.

छितर बिगहा गांव में हुई आगजनी की घटना: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिवाली की रात करायपरसुराय थाना क्षेत्र छितर बिगहा गांव दो पक्षों के बीच विवाद हुआ.

आगजनी की इस घटना के बारे में जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस बस्ती में पहुंच गई. आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई.

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं.तब तक 5 से 6 घर जलकर पूरी तरह से खाक हो गये.

शराब को लेकर विवाद की बात को पुलिस ने नकारा: वहीं, घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि कुछ लड़के के द्वारा सिगरेट पीने के लिए माचिस मांगा उसी में कहासुनी होने लगी. लड़कों ने झोपड़ी में आग लगा दी है.


शराब को लेकर हुए विवाद की बातों से इंकार किया. लेकिन माना कि वहां कुछ लोग शराब का धंधा करते हैं. जिसकी जांच के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

