मुजफ्फरपुर के मालीघाट स्थित में श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान,मुजफ्फरपुर के प्रांगण में नाट्य कार्यशाला को लेकर बैठक रखी गई। जहां इस नाट्य कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि सबेरा जन उत्थान सामाजिक संस्थान,पटना के द्वारा आदर्श उत्क्रमित मध्य विद्यालय, (बीएमपी कमाउंड) नगर क्षेत्र प्रखंड मुसहरी,मुजफ्फरपुर में 5 दिवसीय प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला के लिए आयोजन किया जा रहा है।

इस नाट्य का निर्देशक सुनील कुमार उर्फ कठपुतली कलाकार सुनील सरला के नेतृत्व में किया जाएगा। जिसमें अभिनय कार्यशाला के मागदर्शक एवं कार्यशाला संरक्षक के रूप में कृष्णा कुमार प्रधनाचार्य होंगे एवं सह निर्देशक के रुप में अनीता कुमारी रहेंगी।


इस नाटक कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नवाकुर कलाकारों को रंगमंच की बारीकियों एवं महत्व के प्रति जागरूक किया जाना है। इस 5 दिवसीय प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ 12 नवंबर को दोपहर 2 बजे से होगा।

आज इस बैठक का धन्यवाद ज्ञापन सबेरा जन उत्थान सामाजिक संस्थान,पटना के संस्थापक /सचिव सुजीत कुमार द्वारा किया गया। मौके पर कुमकुम कुमारी संजय यादव महावीर शाह आदि मौजूद रहे।