पटनाः लालू यादव का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर विवादित बयान से सियासत गर्म हो गयी है. बीजेपी लगातार लालू यादव पर निशाना साध रही है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह से लालू यादव बयान देते हैं ऐसे में उन्हें देशद्रोही घोषित करना गलत नहीं है. कहा कि लालू यादव की यह प्रवति रही है.

रसातल में जाएंगे लालू यादव
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने लालू यादव की जमकर क्लास लगायी. कहा कि लालू प्रसाद यादव ने अपने राजनीतिक कैरियर में यही सब किए. जो प्रधानमंत्री का अपमान करता हो उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला बनता है. लालू प्रसाद यादव खुद तो नजर बंद हैं. बिहार की जनता इन्हें आने वाले दिनों में रसातल में भेजने का काम करेगी.

क्या बोले लालू यादव?
बता दें कि लालू यादव सोमवार को बेलागंज में राजद प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. 9 साल बाद लालू यादव गया गए थे. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साध.

लालू यादव ने कहा कि मुसलमान और हिन्दू मिलकर ऐसे लोगों को उखाड़ फेंकना है. कहा कि हमने बहुत पीएम और सीएम देखा है. इन लोगों को मूली गाजर की तरह उखाड़ कर फेंक देना है. “नरेंद्र मोदी को सात समंदर पार फेंक देंगे”.
