पटना / मुजफ्फरपुर. बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर पर आय से अधिक संपत्ति का केस चलाने का प्रस्ताव एसएसपी हरप्रीत कौर ने ईओयू को भेजा है। प्रस्ताव के साथ पुलिस ने छानबीन में सामने आए ब्रजेश व उसके परिजनों के बैंक खाते, जमीन, गाड़ियां और बिल्डिंग के बारे में ब्योरा दिया है। पुलिस को ब्रजेश की 10 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति होने का अनुमान है।
सोमवार को विशेष पॉक्सो कोर्ट में जेल भेजे गए आरोपितों की पेशी कराई जाएगी। ब्रजेश की वीडियो कान्फ्रेंसिंग से पेशी की संभावना है। उधर, तीन दिनों की रिमांड पर ली गई निलंबित सहायक निदेशक रोजी रानी से सीबीआई ने पूछताछ की। फिर सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराई।
राजदार मधु की तलाश तेज : गृह कांड मामले में सीबीआई की जांच की रफ्तार तेज हो गई है। रोजी रानी व ब्रजेश के 3 पर्सनल स्टाफ की गिरफ्तारी के बाद अब मधु की तलाश तेज हो गई है। यौन शोषण के खुलासे के बाद से ही ब्रजेश की राजदार मधु अंडरग्राउंड है। मधु का सुराग पाने के लिए जांच टीम उसके करीबियों से भी जानकारी जुटा रही है।
इस बीच सीबीआई की उच्चस्तरीय टीम ने मुजफ्फरपुर में जांच में लगे अफसरों के साथ मीटिंग की। केस से जुड़े हर पहलुओं की समीक्षा की गई। इस दौरान सहायक निदेशक एके शर्मा, संयुक्त निदेशक भानू भास्कर व अन्य आला अधिकारियों ने मातहत अफसरों को अनुसंधान के बाबत विशेष निर्देश भी दिए।