मुजफ्फरपुर में जिंदल कंपनी के नाम पर फर्जी रूफिंग शीट बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश। पुलिस ने फैक्ट्री में रेड कर करोड़ों रुपए की स्टील सहित अन्य सामान बरामद किए हैं। वहीं दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। बताया जा रहा है कि अहियापुर थाना क्षेत्र के चक मोहम्मदपुर स्थित जालान रूफिंग्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री में जिंदल कंपनी की नकली रूफिंग शीट तैयार कर बाजार में सप्लाई किया जा रहा था। इसे लेकर ब्रांड प्रोडक्शन सर्विसेज प्रा लिमिटेड के अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि फैक्ट्री चला रहे लोग मौके से भाग गए। जबकि दो गिरफ्तार अभियुक्त में से एक फैक्ट्री मालिक श्याम किशोर को भी गिरफ्तार किया गया है।

कंपनी के अधिकारियों ने एसएसपी से की थी मुलाकात
बताया गया कि जिंदल कंपनी के अधिकारियों को महीनों से कई शिकायतें मिल रही थी। फिर उन लोगों ने इस इलाके में सर्वे किया। शनिवार की शाम कंपनी की 5 सदस्यीय टीम के साथ एरिया सेल्स मैनेजर बिहार झारखंड कंपनी के मो. सहदुल्लाह ने मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार से मुलाकात की। एसएसपी को जिंदल कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि उनके ब्रांड के नाम पर शहर के अहियापुर थाना क्षेत्र में जालान रूफिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर एक बड़े पैमाने पर यह लोग आम आदमी को नकली रूफिंग शीट तैयार की जा रही है।
इसको सेल किया जा रहा है।इसके बाद मामले में एसएसपी के निर्देश पर कंपनी के अधिकारियों की सूचना पर अहियापुर थानेदार रोहन कुमार के नेतृत्व में देर रात को छापेमारी की है। अहियापुर थाने की पुलिस ने चक मोहम्मदपुर गांव में कंपनी की घेराबंदी कर छापेमारी की तो बड़े पैमाने पर वहां नकली ब्रांड की स्टील शीट मिली।
बता दें कि जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड नई दिल्ली स्थित एक भारतीय स्टील कंपनी है। जेएसपीएल ओपी जिंदल समूह का एक हिस्सा है। टन भार के मामले में, यह भारत में तीसरा सबसेबड़ा निजी इस्पात उत्पादक है और भारत में रेल का उत्पादन करने वाली एकमात्र निजी कंपनी है, जिसके नाम पर नकली कंपनी चलाई जा रही थी।



