मुजफ्फरपुर : विद्या भारती द्वारा संचालित मुजफ्फरपुर में सरस्वती विद्या मंदिर और भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के ऊपर अत्याचार के विरोध में एक लंबी मानव श्रृंखला निर्माण कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें विद्यालय के तमाम विद्यार्थी, सभी शिक्षक एवं महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों , प्राध्यापकगण महाविद्यालय के कार्यालय में अपनी सेवा देने वाले सभी कार्यकर्ता बंधु इसमें संघ के द्वारा तृतीय वर्ष प्रशिक्षित कार्यकर्ता ने इस शांतिपूर्ण विरोध की रूपरेखा तैयार की।


इस घृणित कार्य का शांतिपूर्ण ढंग से मानव श्रृंखला बनाकर विरोध किया । इस तरह का हिंसात्मक व्यवहार किसी भी अल्पसंख्यक या बहुसंख्यक के साथ होना गलत है। बांग्लादेश के बर्बर आतंकियों को चेत जाना चाहिए कि इस तरह के बर्बरता विश्व के किसी भी मानव के साथ जगन्य अपराध है ,भारत सरकार और द्वितीय विश्व युद्ध में निर्मित अमेन्सटी संस्था को इस पर पहल करना चाहिए।
विद्या भारती की उत्तर बिहार में लोक शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर और भारती शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय भी इस तरह के बर्बता का विरोध करती है, इस पर आज नहीं सोचा विचारा गया तो आने वाले समय मे यह एक नासूर बन जाएगा। वस्त्र पर एक फटे हुए निशान को समय पर ठीक कर लिया जाए तो भविष्य में बहुत सारे फटे हुए निशान से बचा जा सकता है। कोरोना काल में हम सभी भारतीयों ने समय पर इसका ईलाज तलाश लिया, जिससे हम और वैश्विक बचाओ हो पाया है। 

लेकिन यह आतंकवाद ,यह बर्बरता और यह जिल्लत भरी जिंदगी कोरोना काल से भी बहुत बुरा है। इस शान्ति पुर्ण विरोध में सभी धर्म, समुदाय के विद्यार्थियों ने, चाहे वह हिन्दू, मुस्लिम ,सिख या क्रिस्टियन हो, ने अपनी सहभागिता रखी। मौके पर महाविद्यालय के प्रभारी डॉ राजेश कुमार वर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य, अजय कुमार ठाकुर, साथ मे विभाग निरीक्षक, ललित कुमार राय जी की गरिमामय उपस्थिति रही।

