मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के तहत 8 जनवरी को सारण में आगमन को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी की जा रही हैं. कलेक्ट्रेट को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. कलेक्ट सभागार का तो कायाकल्प किया जा रहा है. रंग रोगन, एसी से लेकर पर्दा तक चेंज किया जा रहा है. सभागार के दीवारों को नया लुक देने का प्रयास हो रहा है. सभागार के बाहर भी कई अमूल चूक सुधार और सौंदर्य करण का कार्य किया जा रहे हैं.

कार्यक्रम स्थलों को शानदार लुक देने की तैयारी
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज समेत अन्य 500 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वे महम्मदा फ्लाई ओवर के पास कई कार्यक्रम में शिरकत करते हुए योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जानकारी हो कि यहां शानदार तालाब का निर्माण किया गया है खेल का मैदान भी बना है. इसके बाद में एक्मा प्रखंड भी जा सकते हैं. यहां हेलीपैड का निर्माण हो रहा है. इसलिए आगमन को 100 फ़ीसदी पक्का माना जा रहा है.

एक तीर से कई निशाना साधेंगे सीएम
मुख्यमंत्री का एकमा जाने का भी प्रोग्राम बन रहा है. यहां वे कई योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. मुख्य रूप से एकमा से मसरख को जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण की योजना इसमें शामिल हो सकती है. इसके अलावा यहीं पर एक और बड़ी सड़क है इसके निर्माण की घोषणा हो सकती है. मुख्यमंत्री चाहते तो छपरा से ही शिलान्यास ,लोकार्पण या उद्घाटन कर सकते थे. लेकिन राजनीतिक पंडित बताते हैं कि एकमां आने का मतलब महाराजगंज संसदीय क्षेत्र को भी साधना है. इतना ही नहीं सिवान के बाउंड्री एरिया वाले जो भी क्षेत्र है वहां तक मुख्यमंत्री के आगमन की पहुंच हो जाएगी. लोगों तक संदेश पहुंच जाएगा.
नगर क्षेत्र की साफ सफाई और सुरक्षा की तैयारी ने पकड़ी जोर
वहीं शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम के कर्मी व अधिकारी भी मुस्तैद दिख रहे शहर के सौंदर्य करण का काम चल रहा है. वॉल पेंटिंग से लेकर सरकारी कार्यालय को सुंदर बनाने के लिए हर तरह के प्रयास हो रहे हैं. सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री के गुजरने वाले मार्गो में ड्रॉप गेट के निर्माण की समीक्षा हो रही है. वहीं सीएम के मुख्य समारोह स्थल पर एक कंपनी जवानों की तैनाती तैनाती को लेकर गहन मंथन चल रहा है. सभी तैयारी व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर एवं एसपी डॉ कुमार आशीष सीएम के सभी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करते हुए खुद से संतुष्ट हो रहे हैं.


सुरक्षा घेरे में रहेगा इलाका
सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा की व्यापक तैयारी की जा रही है. उनके आगमन एवं भ्रमण रूट पूरी तरह सुरक्षा घेरे में रहेगा. इसके लिए भ्रमण मार्गो पर कुल दो दर्जन से अधिक ड्रॉप गेट बनाए जा सकते हैं. वहीं उनके मुख्य कार्यक्रम स्थल पर एक कंपनी पुलिस टीम को तैनात किया जा सकता है. सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए सशस्त्र पुलिस बल, लाठी बल एवं महिला पुलिस बल की तैनाती के लिए हर तरह के समीक्षा हो रही है.

