बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर के बार्डर एरिया में सर्च ऑपरेशन को पूरा कर लौट रहे जवानों की गाड़ी को माओवादियों ने निशाना बनाया. इप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस यानि IED की मदद से किए गए विस्फोट की चपेट में जवानों की गाड़ी आ गई. धमाके में डीआरजी के 8 जवान और एक गाड़ी का ड्राइवर शहीद हो गया. मौके पर रिइनफोर्समेंट टीम को तत्काल भेज दिया गया. जवानों के शहीद होने की पुष्टि बस्तर आईजी ने की है. सीएम और गृहमंत्री ने घटना पर शोक जताया है. विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि इन कायराना करतूतों का जवान माकूल जवाब देंगे.


IED ब्लास्ट में सभी 8 जवान, 1 ड्राइवर शहीद
IG बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने बताया कि यह घटना भेज्जी और कुटरू पुलिस थाने के बीच हुई है. जवान रुटीन सर्च ऑपरेशन के बाद वापस कैंप लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी IED की चपेट में आ गई. बस्तर आईजी ने बताया कि घटना के बाद इलाके में फोर्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इलाके में सघर सर्चिंग अभियान शुरु कर दिया गया है. मौके पर आला अधिकारियों की टीम भी पहुंच गई है.

सीएम और गृहमंत्री ने की निंदा
नक्सलियों के कायराना करतूत की सीएम विष्णुदेव साय ने कड़ी निंदा की है. साय ने कहा है कि हम इन कायराना साजिशों से घबराने वाले नहीं है. हम और मजबूती के साथ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी कहा है कि घटना काफी दुखद है. नक्सलवाद के खिलाफ अब हम निर्णायक दौर में लड़ाई लड़ रहे हैं. ये लड़ाई अब जीत तक जारी रहेगी. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी घटना पर शोक जताया है.


साल 2025 की तीसरी घटना
छत्तीसगढ़ में साल 2025 का यह तीसरी घटना है. इससे पहले छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 3 जनवरी को हुए नक्सल मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर हुए थे. इसके बाद 4 जनवरी को दंतेवाड़ा में हुए मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए थे. वहीं, दंतेवाड़ा DRG का प्रधान आरक्षक नंबर 33 सन्नूराम कारम शहीद हो गए थे.
