मुजफ्फरपुर में टोल टैक्स के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। इसे लेकर बिहार छात्र राजद नेता डॉ चन्दन यादव ने बताया कि जिले के मैठी कट , बेरुआ कट एवं हनुमान नगर कट के आस पास के गांव के किसान, व्यवसायी व निवासी आवागमन के लिए इन मार्गो का प्रयोग करते है। जिसपर टॉल प्लाजा के प्रबंधक एवं उनके कर्मियों द्वारा बैरिकेड और अवरोधक लगाकर टॉल टैक्स वसूली किया जाता है।


डॉ चन्दन यादव ने कहा कि इसे लेकर पहले भी अनुमंडल पदाधिकारी से शिकायत की गई थी, जिसे लेकर जांच कमिटी भी बनाई गई। जांच कमिटी ने भी इस बात पर स्वीकृति दी है। जिसके बाद डीएम से भी संपर्क किया गया है।


जांच के क्रम में स्थानीय लोगों के का कहना है कि एवं मैठी चौक, बेरूआ कट व हनुमान कट पर लगे अवरोधक / बैरिकेडिंग लगा कर टॉला प्लाजा के प्रबंधक एवं उनके सहयोगियों द्वारा विभिन्न वाहनों से अवैध वसूल की जाती है। इसे लेकर टॉला प्लाजा के प्रबंधक व उनके अन्य कर्मि एवं आस-पास के ग्रामीणों के बीच अक्सर वाद-विवाद होता रहता है। जिस कारण अक्सर विधि-व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न होती रहती है।
