मुजफ्फरपुर बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ इंटक द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज 11वाँ दिन हो गया, लेकिन अभी तक कर्मियों की माँग पूरी नहीं की गई है।


जिस कारण से कर्मियों की मुखमरी की स्थिति बनी हुई है। पूर्व में जैन व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड 2012 में आया और छः माह का वेतन और 22 माह का पीएफ का पैसा लेकर फरार हो गया। जिसके कारण जिला के सभी कर्मी डरे हुए हैं। वहीं एम्बुलेन्स बन्द होने से मरीज काफी परेशान है।


