बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार जेई परीक्षा की ओएमआर शीट जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (bpsc.bihar.gov.in) पर जाकर ओएमआर (OMR) शीट डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान दें, ये ओएमआर 18 फरवरी से 23 फरवरी, 2025 तक ही डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहेगी।

आयोग ने कहा है, डाउनलोड ओएमआर शीट में किसी प्रकार की कोई त्रुटि रहने पर 23 फरवरी तक ईमेल आईडी (examcontroller-bpsc@gov.in पर) पर मेल कर सकते हैं। इस तिथि के बाद किसी के भी मेल स्वीकार नहीं किए जाएंगे और न ही उसपर कोई विचार किया जाएगा।

23 फरवरी तक ओएमआर शीट डाउनलोड न कर पाने की स्थिति में आयोग द्वारा OMR शीट की छायाप्रति बाद में उपलब्ध नहीं कराई जाएगी।

11 फरवरी को जारी हुई अंतिम उत्तर कुंजी
बीपीएससी सहायक अभियंता भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून, 2024 को शुरू हुई और 7 जुलाई, 2024 तक चली। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य सहायक अभियंता के 118 पदों को भरना है।
