नवादा: बिहार के नवादा में राष्ट्रीय जनता दल के अंदर बगावत के संकेत दिख रहे हैं. तेजस्वी यादव के संवाद कार्यक्रम से पहले जिले में लगे पार्टी पोस्टर से दो विधायकों की तस्वीरें गायब कर दी गई हैं. नवादा से आरजेडी विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर की तस्वीरें पोस्टर से हटा दी गई हैं. हालांकि, गोविंदपुर के विधायक मोहम्मद कामरान की तस्वीर पोस्टर में मौजूद है.

RJD में बगावत के संकेत
जिला अध्यक्ष उदय यादव ने इस कार्रवाई का कारण स्पष्ट किया है. उन्होंने कहा कि दोनों विधायक किसी भी बैठक में नहीं आते हैं और लोकसभा चुनाव में भी इन्होंने गड़बड़ी की थी. इसलिए उनकी तस्वीरें हटाई गई हैं.

विभा देवी और प्रकाश वीर तस्वीर से गायब
पार्टी सूत्रों के अनुसार, दोनों विधायक राष्ट्रीय जनता दल की विचारधारा के साथ नहीं चल रहे थे. अब सभी की नजरें तेजस्वी यादव के आगमन पर टिकी हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दोनों विधायक संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे?
क्या करेंगे तेजस्वी?
तेजस्वी यादव से यह भी अपेक्षा की जा रही है कि वे इन विधायकों के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे या फिर उन्हें मनाकर पार्टी में बनाए रखने का प्रयास करेंगे. इस घटनाक्रम ने नवादा की सियासत को गरमा दिया है.

तेजस्वी का संवाद कार्यक्रम
बता दें कि गुरुवार 20 फरवरी को तेजस्वी यादव का नवादा के टाउन हॉल में संवाद कार्यक्रम आयोजित है. उनके स्वागत के लिए जगह-जगह पार्टी की तरफ से बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर से विभा देवी और प्रकाश वीर की तस्वीर हटा दी गई हैं.
नवादा जिले में 6 विधानसभा सीटें
नवादा जिले में कुल 6 विधानसभा सीटें हैं. इनमें बरबीघा, रजौली, हिसुआ, गोविंदपुर और वारिसलीगंज विधानसभा सीट शामिल है. इनमें से तीन पर आरजेडी तो तीन पर एनडीए का कब्जा है. वहीं नवादा लोकसभा सीट पर एनडीए का कब्जा है.

लोकसभा चुनाव में दिखाए थे बगावती तेवर
लोकसभा चुनाव के दौरान आरजेडी में भारी गुटबाजी सामने आई थी. आरजेडी की विधायक विभा देवी और प्रकाश वीर ने निर्दलीय उम्मीदवार विनोद यादव का समर्थन किया था. आरजेडी ने श्रवण कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया था. इसके बाद से ही दोनों विधायकों के बगावती सुर को लेकर नवादा की राजनीति में गरमाई रहती है.