पटना: केंद्र सरकार बिहार में बुलेट ट्रेन की सौगात देने वाली है. जल्द ही इस दिशा में काम शुरू होने वाला है. इसको लेकर जमीन भी चिह्नित की जा रही है. हाई स्पीड बुलेट ट्रेन वाराणसी से हावड़ा के बीच जलायी जाएगी. बिहार में इसको लेकर 5 बड़े शहरों का चयन किया गया है, जहां स्टेशन बनाया जाएगा. इन पांचों जिलों के गांव के होकर ट्रेन गुजरते हुए हावड़ा और हावड़ा से वाराणसी जाएगी.

पांच जिलों में बनेगा स्टेशन
बिहार के पांच जिलों में पटना, गया, जहानाबाद, आरा और बक्सर शामिल है. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन (NHSC) ने इसको लेकर रूट चार्ट जारी कर दिया है. बिहार में लगभग 29.70 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा. इसको लेकर इन पांचों जिलों के गांव में जमीन चिह्नित की जा रही है.

कुल 13 स्टेशन बनेंगे
एजेंसी के अनुसार 2023 के जून महीने में परियोजना का सर्वेक्षण हुआ था. उसी के आधार पर आगे के कार्यों को गति दी गई. वाराणसी से हावड़ा के बीच प्रस्तावित स्टेशनों की संख्या 13 है. बिहार में स्टेशनों की संख्या तीन 5 है. राजधानी पटना में बसूला, और गया में मानपुर के पास स्टेशन बनाने की योजना है. अन्य जिलों में प्लान तैयार किया जा रहा है.
जहानाबाद के 28 गांव
पटना जिले में फुलवारीशरीफ, संपतचक, धनरुआ और मसौढ़ी प्रखंड के कुल 30 गांवों की जमीन अधिग्रहित होनी है. जहानाबाद के 28 गांवों शादीपुर, देवरा, मिल्की, जैतिपुर कुरवा, बिशुनपुर ओकरी, चरूई, मोहम्मदपुर अब्दाल, किसरामपुर, पेवता, गंधार, बंधुगंज, शाहपुर, कोरमन, समरबांड, भारथु, डमौआ, नंदना, डुमरी, शर्मा, सिसरा, गिंजी, कैरवा, सुकियामा, नरमा, बौरी, डिहुरी, तिर्रा, ढोल बिगहा होकर ट्रेन गुजरेगी.

भोजपुर के 38 गांव शामिल
भोजपुर जिले के 38 गांवों से बुलेट ट्रेन गुजरेगी. यह बुलेट ट्रेन भोजपुर में महुरही, तीयर, उत्तरदाहा, कटाई बोझ, हेतमपुर, चकवां, बनवां, दावां, पानापुर जैसे कई गांवों से होकर गुजरेगी. भटौली, हरदिया, बिमवां, तुलसी, हरिगांव, कौंरा, जैतपुर, गड़हा, पातर, उदवंतनगर, तेतरियां, एकौना, खजुआता, पियनिआ, चकिया, डिलिया, दरियापुर, बकरी, जलपुरा, जोकटा, भूरी, मानपुर, कोसीहान, गोपालपुर, लोदीपुर से होते हुए खनगांव के पास सोन नदी को पार करेगी.
गया के मानपुर में बनेगा स्टेशन
गया कोडरमा सेक्शन में इस क्षेत्र के लिए मानपुर में बुलेट ट्रेन का मुख्य स्टेशन बनाया जाएगा. जमीन सर्वे के कार्य के बाद मिट्टी की जांच होगी और उसके बाद जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू होगा. जिला प्रशासन के माध्यम से रैयतों से सहमति भी ली जा रही है, इस को लेकर विगत दिसंबर 2024 में सर्वे एजेंसी जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों की एक बैठक भी हुई थी.
स्थानों का हो रहा सर्वे
एडीएम रेवेन्यू परितोष कुमार ने बताया के गया जिले में एजेंसी के द्वारा जिन स्थानों का सर्वे हुआ है उनमें टंकुपा प्रखंड में 8 गांव, मानपुर में 13 गांव, खिजार सराय में 9, फतेहपुर में 9, डोभी 1 और बोधगया 1 गांव शामिल हैं. जिले के कुल 6 प्रखंड के 41 गांव शामिल हैं.
‘बिहार के लोगों के लिए तोहफा’
बुलेट ट्रेन की घोषणा के बाद बीजेपी अपनी पीठ थपथपा रही है. उन्होंने दिल्ली से मुंबई के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन को लेकर कहा कि काम शुरू हो गया है. बिहार में भी इसको लेकर बहुत जल्द काम शुरू होगा. भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि आने वाले समय में बिहार के लोगों को बड़ा तोहफा मिलेगा.