पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के निशुल्क कोचिंग कार्यक्रम “बीएसईबी सुपर 50” के पहले बैच के छात्रों ने जेईई मेन 2025 के पहले सत्र में शानदार सफलता हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया है. इस वर्ष 4 छात्रों ने 99 या उससे अधिक परसेंटाइल हासिल कर बिहार बोर्ड की कोचिंग इनीशिएटिव को सफल साबित कर दिखाया है.

इन छात्रों ने प्राप्त किया 99+ परसेंटाइल
बता दें कि सुपर 50 के 39 छात्रों ने 90+ परसेंटाइल हासिल किया है. जिसमें 23 छात्रों ने 95+ परसेंटाइल प्राप्त कर बिहार बोर्ड का नाम ऊंचा किया है. वहीं 4 छात्रों ने 99 परसेंटाइल लाया है. जिसमें यश राज 99.20 परसेंटाइल, सन्नी कुमार 99.18 परसेंटाइल, आशीष कुमार 99.10 परसेंटाइल, सचिन कुमार 99.00 परसेंटाइल लाया है.

बीएसईबी सुपर 50 के मेधावियों का कमाल
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा साल 2023 के अगस्त-सितंबर महीने में जेईई मेन और नीट की तैयारी के लिए बिहार बोर्ड के कोचिंग कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी. सामान्य तौर पर कोचिंग का कार्यक्रम अप्रैल से शुरू हो जाता है लेकिन विलंब से कोचिंग कार्यक्रम शुरू होने के बावजूद बच्चों ने मेहनत और लगन से जो परिणाम हासिल किया है, वो काफी शानदार है.

क्या है सुपर 50
बीएसईबी सुपर 50 बिहार सरकार की एक पहल है, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 अगस्त 2023 को लॉन्च किया था. यहां आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र-छात्राओं को IIT/NIT जैसे संस्थानों में प्रवेश के लिए निशुल्क तैयारी कराया जाता है. आनंद किशोर का कहना है कि शैक्षणिक सत्र 2025-27 (कक्षा 10 से 11 जाने वाले) और सत्र 2024-26 (कक्षा 11 से 12 जाने वाले) के लिए 22 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.

कैसे दे ऑनलाइन आवेदन
पहले आवेदन करने वाले भी दोबारा से आवेदन कर सकते हैं. जो पिछली बार अवसर प्राप्त करने से छूट गए थे. आनंद किशोर ने यह भी बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम मार्च महीने के अंत तक और मैट्रिक परीक्षा का परिणाम अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा.