बिहार पुलिस सप्ताह 2025 का शुभारंभ पटना के सरदार पटेल भवन (पुलिस मुख्यालय) में हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अथिति गृह विभाग के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, बिहार पुलिस के महानिदेशक विनय कुमार के अलावा बिहार पुलिस के तमाम आला अधिकारीयों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान राज्य के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल हुए.


उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने कहा कि बिहार पुलिस सप्ताह 2025 का मेन थीम साइबर क्राइम और साइबर सिक्योरिटी है और इसके लिए दिल्ली से एक टीम भी पटना आई हुई है. जो बिहार पुलिस के पदाधिकारी को प्रशिक्षित करने का काम करेगी.


वहीं गृह विभाग के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने कहा कि राज्य में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा ऐसा प्रावधान किया गया है कि राज्य के 15% थानों में महिला पुलिस अधिकारिओं की नियुक्ति की जाएगी.
