मुजफ्फरपुर के वार्ड नंबर 34 पंखा टोली में पिछले शनिवार से ही मोटर से गंदा पानी आ रहा था।


जहां निगम कर्मी के द्वारा चेक करने पर बताया गया की मोटर समरसेबल फेल है, यहां आपातकालीन सेवा होनी चाहिए।

गर नगर आयुक्त द्वारा इसपर किसी प्रकार से एक्शन नहीं लिया गया। लोगों का कहना है कि कई अखबारों के माध्यम से इस खबर को प्रकाशित किया गया है, फिर भी नगर आयुक्त इसकी सूद नहीं ले रहे…क्या नगर आयुक्त खबर नहीं पढ़ते ?

जिसके बाद अब नगर निगम के अंतर्गत रहने वाले लोगों ने सड़क पर उतर धरना प्रदर्शन करने की बात कही है।
