जैतपुर थाना क्षेत्र के विशंभरपुर चौर के समीप शुक्रवार को अपराध की साजिश रचते पुलिस ने चार बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।


इनमें करजा थाना क्षेत्र के पानापुर निवासी किशन कुमार, बादल कुमार, सोनू कुमार एवं जैतपुर थाना क्षेत्र के नरगी जगदीश निवासी विकास कुमार उर्फ समीर शामिल है। बदमाशों के पास से देसी कट्टा, एक कारतूस, एक बाइक व चार मोबाइल बरामद हुआ है।

सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन एवं जैतपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि चारों बदमाश हथियार के साथ चौर के समीप जुटे हैं, जिसके बाद पुलिस टीम का गठन कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।


पूछताछ में बदमाशों ने मड़वन चौक पर लूट की घटना में विरोध करने पर पैर में गोली मारने और जैतपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल व नकद छिनतई में संलिप्तता स्वीकार की है। चारों को जेल भेज दिया गया।
