“आपका बेटा आपके द्वार ” कार्यक्रम के तहत समाजसेवी सावन पांडेय ने घर घर जाकर लोगों की समस्या सुन रहें।


बता दें कि मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा 94 क्षेत्र में लगातार समाजसेवी सावन पांडेय आपका बेटा आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है।



ऐसे में उनका कहना है इस बार लोगों ने तय किया है नगर विधानसभा क्षेत्र में बदलाव होगी युवा सोच , विकास की कार्य को देखते हुए उम्मीदवार चुनेंगे।

इसीलिए वह लोगे के बीच जाकर उनकी समस्याओं का निदान हेतु कार्य कर रहे हैं। सावन पांडे ने विकास कार्यों को लेकर वर्तमान विधायक पर भी नाराजगी जताया है।