पटना: ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों को आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1200 करोड़ रुपए की प्रथम किस्त स्थानांतरित करेंगे. मुख्यमंत्री आवास के संकल्प में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 330000 परिवारों को आवास की स्वीकृति भी प्रदान करेंगे.

सीएम देंगे पीएम आवास योजना की पहली किस्त: साथ ही तीन लाख लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि भी देंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय में कार्यक्रम आयोजित है, जिसमें बिहार सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ विभागीय मंत्री श्रवण कुमार मौजूद रहेंगे.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभुकों को 120000 रुपए की राशि दी जाती है. साथ ही शौचालय निर्माण के लिए ₹12000 अलग से दी जाती है.

11 लाख से अधिक लाभुकों को पक्के मकान: बिहार में अब तक 36 लाख पक्के मकान बने हैं. 11 लाख से अधिक लाभुकों को और पक्के मकान दिए जाने हैं.

केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष में 2.43 लाख आवास की स्वीकृति पहले ही दे दी है. साथ ही 5.5 लाख और आवास की स्वीकृति भी केंद्र की तरफ से मिली है.

जारी है सर्वे का काम: बिहार में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से सर्वे का काम भी चल रहा है, जो मार्च में पूरा होगा. उसके बाद आवास विहीन लाभुकों की नई सूची भी तैयार होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में गरीबों के लिए 3 करोड़ और आवास बनाने का निर्णय लिया है, जिसमें बिहार को भी बड़ा हिस्सा मिलना तय है. ग्रामीण विकास विभाग के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री विधानसभा जाएंग.