नीतीश कुमार अगला CM नहीं बनेंगे’ : प्रशांत किशोर ने कहा है कि 2025 में नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.
![]()
अगर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनते हैं तो मैं अपना अभियान वापस ले लूंगा. उन्होंने कहा कि बिहार को राजद, कांग्रेस, भाजपा और जदयू सब मिलकर लूट रहे.

किसी से जन सुराज का गठबंधन नहीं’ : पीके ने कहा कि 2025 में 243 सीट पर जनसुराज चुनाव लड़ेगी. 2029 तक जनसुराज किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि अबकी बार बदलाव होगा.

आज से चम्पारण की धरती से जनसभा का शुरुआत कर रहें है. जनसभा कार्यक्रम खत्म करने के बाद फिर पदयात्रा करेंगे.

BJP के पैसे पर JDU लड़ती चुनाव’ : प्रशांत किशोर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के पैसे से चुनाव लड़ते हैं. नीतीश कुमार में दम नहीं है कि वह अपने बल पर चुनाव लड़ लें. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार में भले ही कोई मुख्यमंत्री बन जाए लेकिन नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.

‘मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं नीतीश’ : पीके ने कहा कि नीतीश कुमार का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है. यह बात सबसे पहले नवंबर 2023 में भाजपा के बड़े नेता सुशील कुमार मोदी ने कही थी. तेजस्वी यादव या प्रशांत किशोर ने यह बात नहीं कही थी.
