पटना: बिहार में होली उत्सव की धूम है. नेताओं पर भी होली की खुमारी सर चढ़कर बोल रही है. मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी अपने कार्यालय में ‘होली मिलन समारोह’ का आयोजन किया.
![]()
बड़े ही उत्साह के साथ होली मनाई गई. इस मौके पर उनकी माता रीना पासवान और पार्टी के सांसद और तमाम आला नेता भी मौजूद रहे.

चाचा से वापस लिए ऑफिस में मनाई होली: चिराग पासवान ने पटना के 1-व्हीलर रोड स्थित उसी लोजपा कार्यालय में होली सेलिब्रेट किया, जिस पर कुछ साल के लिए चाचा पशुपति कुमार पारस का कब्जा था.

हालांकि पिछले साल नवंबर में ही राज्य सरकार ने उनको ये ऑफिस आवंटित कर दिया था. इस दौरान चिराग ने इसका जिक्र करते हुए कहा कि हमारे लिए खुशी की बात है कि जिस जगह पर पिता रामविलास पासवान ने दशकों तक होली मनाई थी, वहां आज वह भी रंगों का त्योहार मना रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि लंबे समय के बाद हमलोग यहां होली मना रहे हैं. पिता रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा कि हमारे नेता ने अपनी मेहनत से पार्टी को आगे बढ़ाया था. वहीं इशारों-इशारों में कहा कि लंबे समय के बाद उस जगह पर हम होली मना रहे हैं, जो हमारे पिता की निशानी थी. हमारे लिए यह बेहद प्रसन्नता की बात है. चिराग की मां भी उनके साथ मौजूद थीं.

‘नवंबर में मनाएंगे असली होगी’: चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि असली होली हमलोग नवंबर में खेलेंगे, जब बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच वाली सरकार बनेगी. उन्होंने दावा किया कि एनडीए बड़े बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएगा.
