इस तारीख को आ रहा है बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा का परिणाम, मूल्यांकन कार्य हुआ तेज

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने वर्ष 2025 के इंटरमीडिएट (कक्षा 12) और मैट्रिक (कक्षा 10) के परीक्षा परिणामों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. अनुमान है कि इंटरमीडिएट का रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह और मैट्रिक का परिणाम अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक घोषित किया जा सकता है.

कब जारी होगा बिहार बोर्ड का रिजल्ट: समिति की ओर से लगातार पिछले 6 वर्ष की तरह इस बार भी सबसे पहले रिजल्ट जारी करने की तैयारी चल रही है. बीएसईबी की आधिकारिक सूत्रों की माने तो इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 24 मार्च तक जारी होने का अनुमान है, जबकि मैट्रिक का परिणाम 1 अप्रैल तक जारी करने की योजना है.

कितने परीक्षार्थी इस बार हुए सम्मिलित: इस बार बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा में 12.92 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. जिसमें छात्रों की संख्या 6.50 लाख और छात्राओं की संख्या 6.41 लाख रही. परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 1677 परीक्षा केंद्रों पर 1 फरवरी से 15 फरवरी तक किया गया.

वही मैट्रिक परीक्षा की बात करें तो मैट्रिक परीक्षा में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या 15.85 लाख रही जिसमें छात्रों की संख्या 7.67 लाख और छात्राओं की संख्या 8.18 लाख रही. मैट्रिक की परीक्षा में छात्रों की तुलना में छात्राओं की संख्या अधिक रही है. परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 1677 परीक्षा केंद्रों पर 17 फरवरी से 25 फरवरी तक किया गया.

मूल्यांकन में डिजिटल तकनीक का हो रहा उपयोग: बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि बोर्ड के मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों को समय पर जारी करने के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया को काफी व्यवस्थित किया गया है. मूल्यांकन कार्य तेजी से हो सके इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहा है.

मूल्यांकन कार्य में प्रदर्शित हो और कोई प्रश्न चिन्ह खड़े ना हो इसके लिए सभी प्रबंध किए गए हैं और उत्तर पुस्तिका की गोपनीयता बरकरार रखी जा रही है. मूल्यांकन कार्य करने वाले शिक्षकों को यह पता नहीं होता है कि वह कहां के किस क्षेत्र के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कर रहे हैं.

कैसे करें अपना रिजल्ट चेक: रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के http://www.biharboardonline.bihar.gov.in या http://www.results.biharboardonline.com आधिकारिक वेबसाइट पर रोल कोड और रोल नंबर डालकर परिणाम देख सकते हैं. रिजल्ट्स को लेकर बिहार बोर्ड ने छात्रों को नकली वेबसाइट्स से सावधान रहने की चेतावनी भी दी है. बोर्ड ने छात्रों को सलाह दिया है कि बोर्ड के अधिसूचना और निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करें.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading