बिहार के पटना की रहने वाली रितिका राज का इंडियन आइडल सीजन 15 में सफर खत्म हो गया है. टॉप 10 में शामिल होने के बाद आगे के राउंड में वह दर्शकों के कम वोट के कारण भले ही आगे ना जा पाई हो लेकिन अपनी गायकी से लाखों प्रशंसक बना लिए हैं.
![]()
वो कॉरपोरेट वर्ल्ड में 3 सालों तक काम करने के बाद अचानक इंडियन आइडल के ऑडिशन में शामिल हुई और ऐसी धुन छेड़ा की पहले टॉप 16 में शामिल हुई. इसके बाद टॉप टेन में और जजेस की फेवरेट कंटेस्टेंट बन गई.

बचपन से गाना गाने का है शौक: रितिका राज ने बताया कि वह बचपन से सिंगिंग कर रही है. वो 4 वर्ष की उम्र से गा रही है लेकिन कभी इसके लिए अलग से क्लास नहीं किया है. पांचवीं छठी कक्षा में थी तब स्कूल में संगीत के गुरु जी हुआ करते थे, वहां उन्होंने जो संगीत सीखाया, वही सीखा है.

उन्होंने बताया कि 12 साल पहले भी वह इंडियन आइडल में गई थी और उसे दौरान उन्होंने लता मंगेशकर के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी, इसके अलावा आशा भोसले से भी मुलाकात हुई और संगीत पर उन लोगों ने काफी कुछ सिखाया था. लता जी की सादगी ने उन्हें सिखाया कि हमेशा विनम्र रहना है.

पांच सालों तक सिंगिंग से रही दूर: रितिका राज ने बताया कि पिछली बार जब वह इंडियन आइडल में गई थी तो स्कूल लाइफ में थी और आगे की पढ़ाई पूरी करनी थी, इसके लिए वह म्यूजिक में आगे नहीं बढ़ी. उन्होंने बताया कि वह 12वीं कक्षा में आईसीएसई बोर्ड से अपने स्कूल में टॉपर रही थी. वहीं स्नातक उन्होंने पटना वीमेंस कॉलेज से एडवरटाइजिंग में किया है. कॉलेज में वह गोल्ड मेडलिस्ट रही है और पढ़ाई में अच्छी थी तो आगे कॉरपोरेट जॉब में चली गई. पिछले तीन सालों से कॉरपोरेट जॉब में थी और 5 सालों से सिंगिंग से दूर थी. हालांकि इंडियन आईडल 15 का जो ऑडिशन हुआ उसके लिए उन्होंने अप्लाई किया और ऑडिशन में वह सेलेक्ट हो गई.

बिहार से मिला काफी कम वोट: रितिका राज ने बताया कि साल 2024 का वह मध्य था और उसके बाद ऑडिशन राउंड में चयन होने के बाद लगभग 6 महीने मुंबई में इंडियन आइडल में उनका सफर आगे बढ़ता रहा.

दूसरे प्रदेशों के कंटेस्टेंट को उनके स्टेट से जितना वोट आता था उतना बिहार से उन्हें नहीं मिलता था और बिहार के बाहर से उनके लिए काफी वोट आते थे. उन्हें बिहार से प्रेम है और लोगों से कोई शिकायतें नहीं है लेकिन उनके अधिकांश परफॉर्मेंस में स्टैंडिंग ओवेशन मिला मगर ऑडियंस से वोट कम मिलने के कारण वह आगे इंडियन आइडल में अपना सफर नहीं बढ़ा पाई.