मुजफ्फरपुर के पानापुर करियात स्थित संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फाइनल टर्म एग्जाम 2025 में कक्षा 1 से 9 तक के सभी छात्र-छात्राओं की शारीरिक स्वास्थ्य शिक्षा की परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 मार्च से जारी है।

जहां इस कार्यक्रम में आज कक्षा 6 एवं 7 के छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। इन बच्चों की शारीरिक क्षमता को विभिन्न मानकों तथा उनकी लंबाई वजन दौड़ने की क्षमता लंबी कूद, ऊर्जावर्धन छलांग इत्यादि की कसौटी पर जानने का प्रयास किया गया।


साथ ही उनका व्यक्तिगत रुचि किस खेल में है यह भी जानकारी ली गई, ताकि नए सत्र 2025 से 26 में उनके रुचि अनुसार उनको प्रशिक्षित किया जा सके। इस दौरान बच्चे लिखित परीक्षा के समान ही इस परीक्षा को महत्व देते हुए नजर आए।


उन्होंने पूरे उत्साह के साथ बेहतर परिणाम के लिए प्रयास किया। इस परीक्षा के सुचारू संचालन विद्यालय के खेल शिक्षक अविनाश कुमार के साथ सोनू कुमार सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा।
