पटना: बिहार में डबल इंजन की सरकार 12 लाख सरकारी नौकरी देने के संकल्प को पूरा करने का काम बहुत तेजी से कर रही है. पुलिस महकमे में 19 हजार 838 पद पर सिपाही की बहाली के घोषणा के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय स्वास्थ्य विभाग में 66108 पदों पर बंपर बहाली और 1500 अस्पताल ग्रामीण इलाकों में खोलने की बड़ी घोषणा की.

स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्ती: 38733 पदों पर नियमित बहाली: दरअसल, गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के बजट पर चर्चा के बाद जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य में इस वर्ष स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न श्रेणी के 38733 पदों पर नियमित बहाली की घोषणा की. नियमित पदों के अलावा आशा एवं आशा फैसिलिटेटर के साथ 27375 ग्रामीण और शहरी आशा की नियुक्ति की भी घोषणा की.

7 जिलों में खुलेगा मेडिकल कॉलेज: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग इस वर्ष सात जिलों अररिया, जहानाबाद, बांका, औरंगाबाद, कैमूर, खगड़िया और नवादा में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. इसकी स्वीकृति दी जा चुकी है. इसके बाद मेडिकल कॉलेजों की संख्या 34 हो जाएगी.

15 सौ नए अस्पताल खुलेंगे: उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर वर्ष 2025-26 में 15 सौ से अधिक नए अस्पताल खोले जाएंगे. पटना में सौ बेड का शिशु रोग अस्पताल भी स्थापित किया जाएगा. बेगूसराय और नवादा में कैंसर अस्पताल की स्थापना भी होगी. जिसका प्रस्ताव बजट में स्वीकृत किया जा चुका है. साथ ही बिहार कैंसर एवं शोध सोसाइटी की स्थापना होगी.

अस्पताल में लगेंगे 20 हजार सीसीटीवी कैमरे: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 20 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे अस्पतालों की बेहतर मॉनिटरिंग की जा सकेगी.

फार्मासिस्ट, एक्सर-रे सहित कई पदों पर बंपर वैकेंसी: उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में 66108 पदों पर बंपर बहाली में फार्मासिस्ट, एक्स-रे व ईसीजी, टेक्नीशियन, प्रयोगशाला प्रावैधिक, शल्य कक्ष सहायक, ड्रेसर के पदों पर बहाली होगी. भर्ती प्रक्रिया के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग को लेटर भेजा गया है. मंत्री ने कहा कि जल्दी ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

किस विभाग में कितनी होगी बहाली?: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि ग्रामीण आशा के 21009, आशा फैसिलिटेटर के 1050 और शहरी आशा के 5316 पद शामिल हैं. इसके अलावे सहायक प्राध्यापक 1711, आयुष सहायक प्राध्यापक 116, आइजीआइएमएस में सहायक निदेशक 18, विशेषज्ञ डॉक्टर 3623, सामान्य डॉक्टर 667, दांत के डॉक्टर 808, फार्मासिस्ट 2473, प्राध्यापक 3326, प्रयोगशाला प्रावैधिकी 2969, एक्स-रे टेक्नीशियन 1232, ओटी असिस्टेंट 1683, ईसीजी टेक्नीशियन 242, एएनएम 10709, ए ग्रेड नर्स 7903 और नर्सिंग टयूटर 498 के पदों पर बहाली होगी.
पीएम और सीएम की तारीफ की: मंगल पांडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. विपक्षी सदस्यों से भी कहा कि बिहार को दो-दो एम्स देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहिए मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद दीजिए क्योंकि बिहार टीकाकरण में देश में नंबर वन हो गया है. महिलाओं के लिए कैंसर का टीकाकरण शुरू करने वाला बिहार पहला राज्य है.