मुजफ्फरपुर के गुदरी रोड स्थित 121 साल पुराना मंदिर, जहां भगवान शनि के उपासकों का उमड़ती है भीड़।


वर्ष 1902 में बने इस मंदिर में हर शनिवार हजारों की संख्या में भक्तो की भक्ति देखने को मिलती है। वैसे तो भगवान शनि के उपासक यहां रोजाना आते हैं, लेकिन शनिवार को इस मंदिर में विशेष रूप से भीड़ रहती है।.


मंदिर के मुख्य पुजारी मुरारी शर्मा बताते हैं कि यह मंदिर किसी भी प्रकार का शनि दोष और शनि ग्रह से घिरे हुए लोगों के लिए जीवनदायनी है।


वहीं वार्ड 39 निवासी समाजसेवी संजय रजक बताते हैं कि इस मंदिर की स्थापना उनके परदादा चुन्नी लाल शर्मा ने की थी. उस वक्त यह मंदिर बहुत छोटा हुआ करता था, फिर पीढ़ी दर पीढ़ी इस मंदिर का विकास होता रहा।

इस मंदिर में स्थापित शालिग्राम पत्थर से बनी मूर्ति को देखने से लगता है मानों स्वयं भगवान शनि इस मंदिर में विराजमान है। लोगों का संपूर्ण विश्वास है इस मंदिर से यहां जो भी भक्त सच्चे मन से प्रार्थना करते हैं, उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है।
