मुज़फ़्फ़रपुर: गायघाट (दीपक कुमार)।प्रखंड के महमदपुर सुरा गांव में चैत्र नवरात्र के शुभारंभ पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस धार्मिक यात्रा में 101 कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर भाग लिया।

बागमती नदी से भरा गया पवित्र जल
कलश यात्रा यज्ञ स्थान मंदिर से प्रारंभ होकर सुरा घाट स्थित बागमती नदी तक गई, जहां श्रद्धालुओं ने पवित्र जल भरा। इसके बाद, पूरे गांव की परिक्रमा करते हुए यात्रा मंदिर परिसर में संपन्न हुई।

भक्ति में डूबी रही यात्रा, जयकारों से गूंजा वातावरण
यात्रा के दौरान श्रद्धालु पारंपरिक वाद्य यंत्रों और डीजे की धुन पर झूमते नजर आए। जय श्री राम, जय माता दी और हर-हर महादेव के गगनभेदी जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।

स्थानीय लोगों ने किया स्वागत, मेले का आयोजन
यात्रा के मार्ग में स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया। इस अवसर पर गांव में एक मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे।

पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद
यात्रा के दौरान गायघाट थाना पुलिस ने गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए।
कलश स्थापना के साथ नवरात्र अनुष्ठान प्रारंभ
कलश यात्रा के समापन के बाद वैदिक मंत्रोच्चार और हवन-पूजन के साथ चैत्र नवरात्र अनुष्ठान का विधिवत शुभारंभ किया गया।
आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य
भव्य आयोजन को सफल बनाने में निम्नलिखित लोग प्रमुख रूप से शामिल थे:
• गुड्डू यादव
• शिवचंद्र राय
• हरिविलास राय
• पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार राय
• समाजसेवी युवा नेता सुमित यादव
• उमेश कुमार
• अरुण कुमार
• पूर्व पंचायत समिति सदस्य गणेश कुमार
जय माता दी! नवरात्रि सभी श्रद्धालुओं के लिए मंगलमय हो!


