मुजफ्फरपुर। नव संवत्सर के शुभ अवसर पर चामुंडा स्थान, कटरा में भव्य सत्संग सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने आध्यात्मिक वातावरण का आनंद लिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सर्वधर्म सद्भाव और स्वधर्म निष्ठा को बढ़ावा देना था।

भजन, प्रवचन और शक्तिपूजा बनीं आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में चामुंडा शक्तिपीठ की महिमा पर विचार प्रस्तुत किए गए। मानस पाठ, भजन संध्या, संत प्रवचन और आरती श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भरने वाले मुख्य आकर्षण रहे।

भजन संध्या में श्रद्धालु झूम उठे
कार्यक्रम की अध्यक्षता शुभनारायण शुभंकर ने की, जबकि प्रसिद्ध भजन गायिका सविता राज के सुमधुर भजनों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

गणमान्य लोगों की उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का गौरव
इस शुभ अवसर पर समाज के अनेक प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:
• रामा प्रसाद सिंह
• प्रमोद कुमार
• रवि कुमार
• यशी
• संजीव कुमार
• अवधेश कुमार सिंह
• कामेश्वर सिंह
• ललन ठाकुर
• सुरेन्द्र तिवारी
• दिनेश सिंह
• विनोद पाण्डेय
• नवल तिवारी
• बिंदु देवी
• रमाकांत चौधरी
• रामपदार्थ साह

इसके अलावा, चामुंडा मंदिर न्यास समिति के प्रमुख सदस्य रघुनाथ चौधरी, प्रो. सुरेश साह और पंडित मुरारी झा भी इस पावन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

प्रसाद वितरण के साथ हुआ समापन
कार्यक्रम का समापन भक्तों के बीच प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिससे श्रद्धालुओं ने दिव्य आनंद की अनुभूति की।
नव संवत्सर सभी श्रद्धालुओं के लिए मंगलमय हो! जय माता दी!

