मुजफ्फरपुर (दीपक कुमार) केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद के प्रयासों से मुजफ्फरपुर जिला स्कूल में दिव्यांगजनों के लिए साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अनेक जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्तियों को साइकिल प्रदान की गई, जिससे उन्हें आसान यात्रा और जीवन की बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

इस अवसर पर मंत्री महोदय ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के उत्थान और आत्मनिर्भरता के लिए प्रतिबद्ध है। यह पहल उनके स्वतंत्र रूप से आने-जाने में सहायक होगी और उनके जीवन को सरल बनाएगी।


कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्रों से आए कई दिव्यांगजन लाभान्वित हुए। स्थानीय प्रशासन और समाजसेवियों ने इस पहल की सराहना की और इसे एक महत्वपूर्ण सामाजिक योगदान बताया।





