मुजफ्फरपुर। युवा रक्तदाता ग्रुप द्वारा पुरानी बाजार स्थित पार्वती देवी विवाह भवन में रक्तदान उत्सव (स्वैच्छिक रक्तदान शिविर) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 45 से अधिक रक्तवीरों और रक्तविरांगनाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा गरीबनाथ धाम के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक, बालाजी परिवार अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर, यूट्यूबर विक्की जॉन, सुधांशु कुमार (एमडी, ग्रैंडव्यू स्कूल), प्रकाश कुमार (सीए), कृष्ण मोहन प्रसाद (पुरुषोत्तम प्रसाद ज्वेलर्स) एवं विवेक कोरियन (86वें रक्तदाता) द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया।


रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के संस्थापक गोपी मेहता ने कहा कि संस्था लंबे समय से जरूरतमंदों के लिए रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रही है और यह कार्य भविष्य में भी जारी रहेगा।


इस मौके पर महंत अभिषेक पाठक (बाबा गरीबनाथ धाम), आकाश सिंह राजपूत, आकाश बाबू, मनीष चौधरी, स्मृति सिंह, रेयान सूर्यवंशी (बिट्टू), सतीष कुमार, सोनू पराशर, छोटू सिंह, ऋषि राज, रौशन कश्यप, मयंक राज, विवेक चौधरी, विकास कुमार, रोहित राज, नेहाल, सूरज सिंघानिया, मंटू कुमार, साहिल कुमार, विकास कुमार, आकाश कुमार, विभाष वर्मा, दीपांशु सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


इस आयोजन में सिटी ब्लड बैंक और आसव हॉस्पिटल ने सहयोगी पार्टनर के रूप में योगदान दिया।





