गायघाट (मुजफ्फरपुर)। केवटसा पंचायत में राजस्व कर्मचारी कुंदन कुमार को सप्ताह में दो से तीन दिन पंचायत में उपलब्ध कराने की मांग को लेकर पंचायत समिति सदस्य विभा देवी के पति महेश्वर कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी से मुलाकात की।

उन्होंने सोमवार को दरभंगा में मंत्री को आवेदन सौंपा, जिसमें यह मांग की गई कि राजस्व कर्मचारी की नियमित उपस्थिति से जमीन से जुड़े मामलों के निपटारे में तेजी आएगी और लोगों को सुविधा मिलेगी।
आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया कि राजस्व संबंधी कार्यों में देरी के कारण आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। यदि कर्मचारी सप्ताह में दो-तीन दिन पंचायत में उपस्थित रहेंगे, तो पीड़ितों को त्वरित समाधान मिल सकेगा।





