मुजफ्फरपुर। सेंट जेवियर्स जूनियर/सीनियर स्कूल, गौशाला रोड शाखा में आयोजित छह दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता (खेल सप्ताह) का आज धूमधाम से समापन हो गया।

प्रतियोगिता के परिणाम:
🏆 ग्रीन हाउस ने 493 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
🥈 येल्लो हाउस ने 489 अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त कर उपविजेता ट्रॉफी जीती।
🥉 रेड हाउस ने 485 अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया।

आज के खेलों की शुरुआत 400 मीटर रिले रेस से हुई, जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके पश्चात विद्यालय के संयुक्त निदेशक श्री आमोद कुमार दत्त, प्राचार्या श्रीमती आशा किरण सिन्हा, शाखा प्रभारी श्री दीपक चन्द्र सिन्हा एवं श्रीमती मार्शल दत्त ने विजेताओं को मेडल, प्रमाण-पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान किए।

संयुक्त निदेशक श्री आमोद कुमार दत्त ने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं और अनुशासन की भावना विकसित करते हैं। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती आशा किरण सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और खेल के प्रति उनकी अभिरुचि को बनाए रखने की प्रेरणा दी।

प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी:
🏅 कुमारी श्रेया (बालिका वर्ग), कक्षा नवम, येल्लो हाउस – 4 गोल्ड
🏅 निशा कुमारी (बालिका वर्ग), कक्षा एकादश, ब्लू हाउस – 4 गोल्ड
🏅 आरव ओम कश्यप (बालक वर्ग), कक्षा एल.के.जी., रेड हाउस – 5 गोल्ड
खेल सप्ताह के सफल आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का योगदान सराहनीय रहा।





