गायघाट (मुजफ्फरपुर) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक पार्टी स्थापना दिवस एवं सेवा कार्यक्रमों के तहत डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के सफल आयोजन के लिए गायघाट पश्चिमी मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने की, जो मंडल कार्यालय, भुसुरा चौक पर आयोजित हुई। बैठक में अरविंद कुमार अविचल और जयशंकर कुमार को कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किया गया।

कार्यकर्ताओं से जुटने की अपील
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नेता एवं पूर्व प्रत्याशी अशोक सिंह ने कार्यकर्ताओं से पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ पार्टी स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दलित बस्तियों में जाकर डॉ. अंबेडकर की जयंती को भव्य रूप से मनाना पार्टी का संकल्प है।
मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी के निर्देशानुसार 6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस पर हर कार्यकर्ता को अपने घर पर पार्टी का झंडा लगाकर स्थापना दिवस मनाना है।

बैठक में उपस्थित प्रमुख नेता और कार्यकर्ता
बैठक को शशिभूषण कुंवर, विनय सिंह, सुनील सिंह, संजय दिवाकर, जयशंकर सिंह, भिखारी सिंह, सुरेश सहनी, आदित्य साहिल, मनीष सिंह, मुकेश कुमार सिंह, सरोज कुमार, अजय कुंवर, अभय राय, नंद किशोर महतो और संजय सिंह ने संबोधित किया।
बैठक का धन्यवाद ज्ञापन जयशंकर कुमार सिंह ने किया।



