मुजफ्फरपुर: नगर निगम के सभागार में श्री उमाशंकर झा (पंप खलासी) एम॰आर॰, श्री विजय साह (सफाई कर्मचारी) एवं श्री शंकर साह (सफाई कर्मचारी) के सेवानिवृत्त होने पर एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री विक्रम विरकर (भा.प्र.से.), उप नगर आयुक्त श्री सोनु कुमार राय, नगर प्रबंधक श्री विष्णु प्रभाकर लाल, प्रधान सहायक श्रीमती रोजी मसीह, श्री अरूण सिंह, श्री अखिलेश कुमार सिन्हा, श्री अजय कुमार मिश्र, श्री डार्विन कुमार सहित नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सेवा योगदान के प्रति सम्मान
समारोह की शुरुआत में नगर निगम परिवार ने सेवानिवृत्त कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए केक काटकर कार्यक्रम को विशेष बनाया। इसके बाद, श्री विजय साह एवं श्री शंकर साह को उनके उत्कृष्ट कार्यों के सम्मानस्वरूप एक प्रशस्ति पत्र, चेक एवं शॉल भेंट किए गए और उन्हें नगर निगम परिवार की ओर से शुभकामनाएँ दी गईं।

नगर आयुक्त का संबोधन
इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री विक्रम विरकर (भा.प्र.से.) ने तीनों कर्मियों के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा:
“इनकी प्रतिबद्धता एवं अनुशासन ने नगर निगम के कार्यों को प्रभावी बनाने में विशेष योगदान दिया है। इनकी सेवाएँ अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणादायक हैं। हम इनके स्वस्थ और सुखमय भविष्य की कामना करते हैं।”

सहकर्मियों की भावनाएँ
समारोह के दौरान सहकर्मियों ने भी सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्यकाल के अनुभव साझा किए और उनकी मेहनत एवं समर्पण की प्रशंसा की। यह विदाई समारोह भावुक क्षणों से भरपूर रहा, जहाँ सभी ने मिलकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


