मुज़फ़्फ़रपुर के मझौलिया रोड निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं वरिष्ठ नागरिक महेश प्रसाद सिन्हा की छोटी बहू भावना स्वाति ने श्रद्धा और भक्ति के साथ चैती छठ व्रत किया। उनकी इस धार्मिक आस्था से पूरा परिवार हर्षित है और क्षेत्र में भी भक्तिमय माहौल देखने को मिला।

चैती छठ व्रत के दौरान भावना स्वाति ने पूरी निष्ठा के साथ निर्जला उपवास रखा और विधि-विधान से सूर्यदेव की उपासना की। छठ महापर्व को लेकर उनके परिवार में विशेष उत्साह था। चार दिनों तक चलने वाले इस कठिन व्रत के दौरान उन्होंने नहाय-खाय, खरना और अर्घ्य देने की सभी परंपराओं का पालन किया।








महेश प्रसाद सिन्हा के परिवार में धार्मिक परंपराओं को लेकर हमेशा से गहरी आस्था रही है। भावना स्वाति के छठ व्रत करने से पूरे परिवार में आध्यात्मिक उल्लास देखने को मिला। क्षेत्र के लोगों ने भी उनकी आस्था की सराहना की और भगवान भास्कर से सभी के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।








