गायघाट (मुजफ्फरपुर) – विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक गायघाट प्रखंड के जारंग में आयोजित की गई। बैठक में संगठन को मजबूती देने और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने को लेकर गहन चर्चा की गई।

पार्टी नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान
बैठक में वीआईपी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया कि वे पार्टी की नीतियों और योजनाओं को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएँ। साथ ही, डिजिटल माध्यमों के उपयोग को बढ़ावा देने और सोशल मीडिया के जरिए पार्टी के प्रचार-प्रसार को गति देने पर विशेष बल दिया गया।

बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की रणनीति
बैठक में मौजूद नेताओं ने बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया। कार्यकर्ताओं से कहा गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ें और आगामी चुनावों के लिए संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करें।

संगठन की मजबूती का संकल्प
बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एकजुट होकर वीआईपी पार्टी को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाने की प्रतिबद्धता जताई।

बैठक में ये नेता रहे मौजूद
इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के नेता भोगेंद्र सहनी, राम पुजन सहनी, राजेश सहनी, पुकार सहनी, राजकुमार सहनी, फूलचन सहनी, रंजीत सहनी, मनोज सहनी समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार, आने वाले दिनों में पार्टी डिजिटल प्रचार को मजबूत करने के साथ-साथ जमीनी स्तर पर संगठन को धारदार बनाने के लिए विशेष अभियान चलाएगी।


