मुजफ्फरपुर। रामदयालु सिंह महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग (स्नातकोत्तर सत्र 2022-24) के छात्र माधव मुकुंद मुरारी ने विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक अर्जित कर संस्थान का मान बढ़ाया। उनकी इस उपलब्धि से कॉलेज में खुशी का माहौल है।

प्राचार्य व शिक्षकों ने दी बधाई
कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने माधव मुकुंद को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस सफलता से अन्य छात्र-छात्राओं को भी कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा मिलेगी।
राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रजनीकांत पांडे, डॉ. सत्येंद्र प्रसाद सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार, डॉ. मीनू कुमारी, डॉ. ललित किशोर, श्री निर्मल कुमार शर्मा, श्री राजेश कुमार उर्फ गोल्टू, श्री मनीष कुमार सहित कई शिक्षकों ने भी माधव मुकुंद को बधाई दी और भविष्य में और ऊँचाइयाँ छूने की शुभकामनाएँ दीं।

कॉलेज में खुशी का माहौल
माधव मुकुंद की इस सफलता से कॉलेज के छात्र-छात्राओं में हर्ष की लहर है। साथी छात्रों ने भी उन्हें बधाई देते हुए उनके मेहनत और समर्पण को सराहा। उनकी इस उपलब्धि से महाविद्यालय का गौरव बढ़ा है और आने वाले वर्षों में अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।




