रिपोर्ट : दीपक कुमार
मुजफ्फरपुर। तुर्की थाना क्षेत्र में इंजीनियर शिवम कुमार सोनू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने लूटे गए लैपटॉप, मोबाइल, पर्स, हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और एक पिकअप वैन बरामद कर ली है। इसके अलावा, अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

लूट के दौरान की गई हत्या
घटना 30 मार्च की सुबह करीब 7 बजे की है, जब बीएड कॉलेज, लक्ष्मीपुर के सामने बिजली कंपनी में कार्यरत इंजीनियर शिवम कुमार सोनू को अपराधियों ने लूटपाट के दौरान चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज की और चार आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी और वारदात की साजिश
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हुई है:
• सुभाष कुमार उर्फ भोला साहनी (तुर्की थाना क्षेत्र)
• विजय सहनी (सरैया थाना क्षेत्र)
• अजय (सरैया थाना क्षेत्र)
• धीरज कुमार (तुर्की थाना क्षेत्र)

कैसे हुई वारदात?
एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि 29 मार्च की रात शिवम कुमार फारबिसगंज से बस से निकले थे और कुढ़नी थाना क्षेत्र के केरमा स्थित अपने ससुराल जा रहे थे। बस से उतरने के बाद उन्होंने एक लाइन होटल पर चाय पी और फिर पैदल ही ससुराल के लिए रवाना हुए।
इसी दौरान हाईवे पर अकेला पाकर अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और लूटपाट करने लगे। जब शिवम ने विरोध किया तो उन्होंने चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी और सामान लूटकर फरार हो गए।

आगे की कार्रवाई
एसएसपी ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल चाकू, लूटा गया सामान और अपराधियों की पिकअप वैन बरामद कर ली गई है। पुलिस अन्य फरार अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। इस खुलासे से इलाके में अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश गया है, और पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है।



