मुज़फ़्फ़रपुर। सेंट ज़ेवियर इंटरनेशनल स्कूल, मुज़फ़्फ़रपुर में आज इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन बेहद गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। यह अवसर विद्यालय के उन विद्यार्थियों के लिए खास रहा जिन्हें छात्र परिषद (Student Council) के सदस्य के रूप में चुना गया और औपचारिक रूप से नई जिम्मेदारियों का दायित्व सौंपा गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और मधुर स्वागत गीत से हुई, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक और ऊर्जावान बना दिया। इसके बाद विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अलका झा ने नवनियुक्त हेड बॉय, हेड गर्ल तथा हाउस कैप्टन और अन्य परिषद सदस्यों को बैज पहनाकर एवं हाउस फ्लैग प्रदान कर औपचारिक रूप से पदस्थापित किया।
अपने प्रेरणादायी संबोधन में प्राचार्या ने विद्यार्थियों को अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारी का भाव विकसित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि—






“नेतृत्व का अर्थ केवल अधिकार प्राप्त करना नहीं है, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार के लिए आदर्श प्रस्तुत करना और समर्पण के साथ कार्य करना है।”
इस मौके पर नवनियुक्त हेड बॉय और हेड गर्ल ने शपथ लेते हुए वचन दिया कि वे विद्यालय की प्रतिष्ठा और परंपराओं को बनाए रखते हुए ईमानदारी, निष्ठा और दृढ़ संकल्प के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे।




पूरे विद्यालय परिसर में इस अवसर पर उल्लास, अनुशासन और गर्व का अद्भुत संगम दिखाई दिया। छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने इस आयोजन को विद्यालय की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक बताया।
इस भव्य समारोह ने न केवल विद्यालय के छात्रों में नई ऊर्जा का संचार किया बल्कि उन्हें भविष्य के जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में एक सशक्त कदम भी प्रदान किया।

