
RAXAUL : पूर्वी चंपारण दो लड़कियों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है. घटना बिहार के पूर्वी चंपारण का बताया जा रहा है. दरअसल दोनों लड़कियां नेपाल के बीरगंज जिले की रहने वाली है. दोनों के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है. बताया जा रहा है कि किसी कारण से दोनों ने एक साथ जान देने का निर्णय लिया होगा. हालांकि घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि दोनों का शव बरामद कर लिया गया है.कनना गांव के पास दोनों लड़कियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी.

रक्सौल पुलिस थाने के प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि दोनों लड़कियों की पहचान निभा कुमारी और किरण चौरसिया के तौर पर हुई है, जो कि नेपाल के बीरगंज जिले की रहनेवाली थीं. एसएचओ ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा इस बारे में सूचना दिये जाने के बाद पुलिस ने दोनों शव बरामद किये. उन्होंने बताया कि लड़कियों के रिश्तेदारों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है. बीरगंज पुलिस को लड़कियों के बीरगंज स्थित कमरों से उनके सुसाइड नोट मिले हैं.
