मुजफ्फरपुर में शहीद जवानों के खिलाफ Facebook पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला शख्स गिरफ्तार, देशद्रोह का केस दर्ज
बीते 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकवादी हमले पर मुजफ्फरपुर में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के आरोप में रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उपनिरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि शिकायत मिली थी कि एक स्थानीय निवासी फेसबुक और व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा कर रहा है जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। युवक की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को लेकर जांच में जुटी है। बताया जाता है कि पोस्ट करनेवाला स्मार्टफोन भी जब्त कर लिया गया है।