
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मुजफ्फरपुर में जोनल आईजी की पहल पर तिरहुत प्रक्षेत्र के सभी जिलों के रेलवे स्टेशनों से जन कल्याणकारी नि:शुल्क पुलिस बस सेवा का शुभारंभ सम्बन्धित जिलों के पुलिस अधीक्षक व वरीय पुलिस अधीक्षकों द्वारा हरी झण्डी दिखा कर किया गया। मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में हुई दुखद सड़क दुर्घटना के दौरान दो पुलिसकर्मियों की असामयिक मौत के कारण यह स्थगित कर दी गयी।
तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक नैयर हसनैन खान के जन कल्याणकारी पहल के आदेशानुसार शनिवार को मोतिहारी, सिवान, सारण, गोपालगंज, बेतिया व वैशाली में यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुँचाने हेतु निःशुल्क पुलिस बस सेवा की संबंधित जिलों के एसपी/एसएसपी द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की गई।

शनिवार को विभिन्न जिलों में इसकी शुरुआत के साथ ही सैकडो़ं यात्रियों ने आईजी की जन कल्याणकारी सेवा निःशुल्क पुलिस बस सेवा का लाभ उठाया और पुलिस की इस पहल के लिये धन्यवाद भी दिया।
गौरतलब हो कि 21 फरवरी को जोनल आईजी नैयर हसनैन खान ने तिरहुत प्रक्षेत्र के जिलों के पुलिस अधीक्षकों व वरीय पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी कर गंतव्य तक जाने के दौरान यात्रियों के साथ लूटपाट का हवाला देते हुए लिखा था कि अपने-अपने जिले के रेलवे स्टेशन से रात्रि 12:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक यात्रियों की सुरक्षा में प्रत्येक बस में एक प्राक्षक अवर निरीक्षक (प्र0) और दो सिपाहियों की प्रतिनियुक्ति के साथ ‘निःशुल्क पुलिस बस सेवा’ की शुरुआत 23 फरवरी तक करते हुये 25 फरवरी तक रिपोर्ट करें।
विदित हो कि 16 फरवरी को देर रात गये शहर भ्रमण पर निकले जोनल आईजी ने स्टेशन के पास सुबह का इंतजार कर रहे यात्रियों से मुखातिब हुये थे जिन्हें देर रात गये अपने घर तक पहुँचने में लूटपाट का भय सता रहा था। उन्होंने तभी इसके निपटारे की योजना बना ली थी। इस योजना को दृढ़तापूर्वक मूर्त रुप देने के संकल्प को तब और बल मिला जब चार दिन पूर्व देर रात सीतामढी़ के रून्नीसैदपुर के एनएच-22 स्थित प्रेमनगर सुहई में पत्नी के साथ लौट रहे औराई थाना क्षेत्र के जीवजोर निवासी राकेश साह की लूटपाट के दौरान गोली मार हत्या कर दी गयी थी।

इसे गंभीरता से लेते हुये उन्होंने निःशुल्क पुलिस बस सेवा की शुरुआत कर दी, जिसकी चर्चा राज्य समेत चहुंओर हो रही है।
इधर, मुजफ्फरपुर एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि मोतीपुर में सड़क हादसे में पुलिस लाइन के दारोगा रतन चौधरी और एक जवान की मौत के दुखद घटना के कारण जिले में पुलिस बस सेवा की शुरूआत नहीं हो सकी है। इसे आज रविवार को शुरू किया जाएगा।