मुज़फ़्फ़रपुर के ओरियेंट-क्लब मैदान, आमगोला में प्रतिष्टित डिज्नीलैंड मेला का शुभ उदघाटन माननीय सांसद डॉ कुंदन कुमार के कर कमलों द्वारा दिनांक 24.02.2019 दिन रविवार को संध्या 5:30 बजे किया गया। इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मेला के मैनेजिंग डारेक्टर श्री हरि पिल्लई ने बताया कि बिहार के कुटीर उद्योग को बढ़ावा को देने हेतु हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एक्सपो सह डिज्नीलैंड मेला का आयोजन किया गया है।
इस मेले में मनोरंजन के लिए यूरोप का रोमांचक झूला RANGER लाया गया है एवं मुम्बई का मशहूर वाटर वोटिंग लगाया गया है जो मनोरंजन का एक अदभुत अनुभव कराएगा। इसके अलावा भिन्न-भिन्न प्रकार के झूले लगाए गए है जिनमे ब्रेक डांस , जोइंट व्हील , ड्रैगन ट्रैन , टोरा-टोरा , ऐरोप्लेन , मिनी ट्रैन , घूम बाइक , ऑक्टोपस मिक्की माउस , वॉल-वंसी , किड्स राइड इत्यादि है।

वसंत उत्सव के अवसर पर इस मेले का आयोजन किया गया है जिसमे भारत के कोने- कोने से आये हैंडलूम-हैंडीक्राफ्ट , ज्वेलरी , खिलौने , राजस्थानी कंगन , परिधान एवं अचार , मुम्बई के फैंसी चप्पल , जूते , पर्स , बैग एवं अन्य बहुत सारे घरेलू जरूरतों का सामान एक ही साथ उपलब्ध होंगे साथ ही इस मेले में मनोरंजन , खरीदारी के अलावा खान-पान की विशेष व्यवस्था भारतीय व्यंजन एवं चाइनीज फ़ास्ट फ़ूड के साथ भेलपुरी , पावभाजी , पॉपकॉर्न , कोल्ड-ड्रिंक , आइसक्रीम , पेस्टीज इत्यादि मौजूद है।
यह मेला रोजाना संध्या 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुला रहेगा ।