इस मामले में तीन आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था जबकि पूर्व हाउस फादर और मास्टर माइंड अमर कुमार को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. एसपी ने कहा कि इन सभी को रिमांड पर लेकर जब पुलिस ने पूछताछ की गई जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.*
पूर्णिया रिमांड होम में 19 सितम्बर को हुए दो लोगों की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने जदयू नेता अमरेन्द्र कुशवाहा और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि अमरेन्द्र कुशवाहा ने ही रिमांड होम में बन्द अपने पुत्र शुभम को मोबाइल पहुंचाया था. इस मोबाइल का सिम उनकी पत्नी के नाम से था.
इसके अलावा रिमाण्ड होम में बन्द रहने के बावजूद पूर्व हाउस फादर अमर कुमार शुभम समेत अन्य लड़कों को घर लाता था लेकिन माता पिता इस साक्ष्य को छिपाते थे. उन्होंने कहा कि उसी मोबाइल के कारण शुभम और उनके साथियों ने गोली मारकर हाउस फादर और बाल बंदी की हत्या की थी. एसपी ने कहा कि इस मामले में एक अन्य आरोपी आनंद चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया है.
आनंद ने पटना में पांचो आरोपियों को संरक्षण दिया था. इसके अलावा गाड़ी और पिस्तौल भी बरामद कर लिया गया है जिससे इस घटना को अंजाम दिया गया था. एसपी ने कहा कि सूरज नामक युवक ने रिमाण्ड होम में इन लोगों को पिस्तौल पहुंचाया था. उन्होंने कहा कि मधेपुरा के दो अन्य फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट से कुर्की जब्ती का आदेश ले लिया है. अगर दोनों गिरफ्तार नहीं होंगे तो जल्द ही दोनों के घरों की कुर्की की कार्रवाई की जायेगी.
19 सितम्बर को पूर्णिया में रिमांड होम में हाउस फादर बिजेन्द्र कुमार और एक बाल कैदी सरोज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में तीन आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था जबकि पूर्व हाउस फादर और मास्टर माइंड अमर कुमार को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. एसपी ने कहा कि इन सभी को रिमांड पर लेकर जब पुलिस ने पूछताछ की तो सबने कई तरह के राज खोले उसी के आधार पर आगे भी कार्रवाई की जा रही है.