लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे जिसका इंतजार सभी को है। हर कोई ये जानने को उत्सुक है कि देश में किसकी सरकार बनेगी। पीएम पद को लेकर भी उत्सुकता है कि देश का नेतृत्व किसके हाथों में होगा। पीएम मोदी के फैन्स भी इस चुनाव परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यूपी के फिरोजाबाद में एक ऐसा ही मोदी फैन है जिसने बड़ा संकल्प लिया है।’मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बने तो आत्महत्या कर लूंगा’

फिरोजाबाद के हिमांयुपुर गांव के भोला सिंह ने तीसरे चरण के मतदान के बाद से मौनव्रत धारण कर लिया है। इसको लेकर लोगों ने जानना चाहा कि वह ऐसा क्यों कर रहा है, तो परिवार के लोगों ने बताया कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने तक वह मौन ही रहेगा। भोला सिंह का कहना है कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बने तो वह आत्महत्या कर लेगा।

भोला सिंह की इस अजीब सी शर्त की गांव भर में चर्चा हो रही है। कोई इसे पागलपन कह रहा है तो कोई पीएम मोदी के प्रति दीवानगी। वहीं, परिजनों का कहना है कि भोला ने खाना भी छोड़ रखा है, केवल दूध और जल का ही सेवन कर रहा है। इस युवक का संकल्प है कि नरेंद्र मोदी दोबारा पीएम नहीं बने तो वह आत्महत्या कर लेगा। बता दें कि फिरोजाबाद में तीसरे चरण के दौरान 23 अप्रैल को मतदान हुआ था।

भोला के इस संकल्प से परिजन परेशान हो गए हैं। वे भोला को किसी तरह समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह अपनी बात पर कायम है। परिजनों की भोला को मनाने की हर कोशिश नाकाम हुई है। भोला का कहना है कि वह तब तक मौनव्रत धारण किए रहेगा जब तक नरेंद्र मोदी दोबारा पीएम नहीं बन जाते।भोला के इस संकल्प की जानकारी जब से गांववालों को लगी है, दरवाजे पर उसे देखने वालों की भीड़ लगी रहती है। हर कोई भोला को देखने उसके घर पहुंच रहा है।

गलत तरीका है ये , निराशावादी सोच दर्शाता है ये।