पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को जय श्री राम का नारा सुनते ही आगब’बूला हो गईं। जब बनर्जी का काफिला उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा से गुजर रहा था तभी कुछ लोग जोर-जोर से जय श्री राम और जय मोदी के नारे लगाने लगे। गु’स्साई ममता गाड़ी से उतरीं और नारा लगाने वालों से कहने लगीं कि गिरफ्तार करा दूंगी।’ ममता लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद अपने पार्टी कार्यकर्ताओं पर हुई कथित ‘हिं’सा’ के खिलाफ एक धरने में हिस्सा लेने के लिए नैहाटी जा रही थीं।

बनर्जी ने गुस्से में अपनी गाड़ी से उतरकर कहा, “मेरी गाड़ी जा रही थी। और ये लोग जिन्होंने भाजपा के हैडबैंड पहने हुए थे, मेरी गाड़ी के आसपास घूमने लगे। ये बाहर से (अन्य राज्यों) आए हैं। ये स्थानीय लोग नहीं हैं।” उन्होंने कहा कि उन्हें हिंदी बोलने वालों से कोई परेशानी नहीं है। बनर्जी ने कहा कि बाहर से आकर ये लोग आ’तंक फैला रहे हैं। ये लोग राज्य के संसाधनों का उपयोग कर उन्हें अपमानित कर रहे हैं। उन्होंने पुलिसकर्मी से कहा कि इन लोगों की पहचान करें और हाउस सर्च करें।
बनर्जी ने कहा, “हमारा नारा जय हिंद है, वो नहीं जो भाजपा कहे।” उन्होंने कहा कि भाजपा 2021 में एक भी विधानसभा सीट नहीं जीत पाएगी।
